Lucknow Tiger Attack: लखनऊ के आसपास के कुछ इलाकों में इन दिनों टाइगर की दहशत है. बाघ का तो नाम सुनकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं...डर पैदा हो जाता है...और अगर यह पता चल जाए कि आसपास में बाघ घूम रहा है, तो फिर क्या स्थिति होगी, इसकी आप कल्पना ही कर सकते हैं....बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते से लखनऊ के आसपास इलाके में एक बाघ घूम रहा है...वह कई जानवरों का शिकार भी कर चुका है.