Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है... लेकिन मेले की शान में चार-चांद लगाने वाले अखाड़ों का प्रवेश शुरु हो चुका है. कुंभ मेले की शान 13 अखाड़े हैं और वक्त के साथ इनका महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश होने लगा है. चारों तरफ सजावट और साधु संत नजर आ रहे हैं. मेला क्षेत्र में साधु संतों का भी कई रूप दिखने लगा है. अजब-गजब बाबाओं के आने से चारों तरफ आकर्षण बढ़ने लगा है.