प्रयागराज में हर तरफ आस्था के रंग बिखरे हैं. संगम नगरी में श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरु हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचेंगे. पूरे देश से तमाम श्रद्धालु तीर्थ के लिए यहां पहुंच रहे है्ं. साधु संतों के जुटने का सिलसिला भी चल रहा है. सभी अखाड़ों के महंत पहले ही प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. आस्था के इस महा आयोजन के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए हैं. पुलिस के हजारों जवान कुंभ क्षेत्र में तैनात किये गए हैं. आला अधिकारी लगातार सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं.