जीएनटी पर महाकुंभ के महापर्व की कवरेज लगातार जारी है. हम आपको लगातार भव्य महाकुंभ के दिव्य रंग दिखा रहे हैं. आज महाकुंभ के छठे दिन भी तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी के लिए हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं महाकुंभ में विदेशी भक्तों का अखाड़ों के प्रति आकर्षण भी अद्भुत है. वो अखाड़ों में जा रहे हैं. धर्म और अध्यात्म को समझ रहे हैं. साथ ही महाकुंभ में देशभक्ति का रंग देखने को मिल रहा है. यहां शहीद कैंप में शहीदों को हवन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. महाकुंभ में भक्तों को डिजिटल अनुभूति लेने का भी इंतजाम है यहां सरकार का महाकुंभ डिजिटल अनुभूति केंद्र कुंभ का जीवंत अनुभव कराता है. वहीं महाकुंभ में आए साधु संत भी धर्म और आस्था के इस संगम में सामाजिक संदेश भी दे रहे हैं. यहां साध्वी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने नदी संवाद अभियान का आयोजन किया और गंगा यमुना नदियों की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया.