जीएनटी स्पेशल में आज बात महाकुंभ के महापर्व की. आज महाकुंभ का चौथा दिन है. जब से आस्था का महामेला सजा है संगम नगरी में हर दिन नए और अनोखे रंग दिख रहे हैं. खास तौर पर अकाड़ों के साधु संतों और हठयोगियों का जमघट त्रिवेणी के तट पर नजर आ रहा है. हठयोग भी ऐसा कि कोई कार के बोनट पर तो कोई कांटों की सेज पर अपनी साधना में लीन हैं. ऐसे कई बाबाओं के अनोखे रूप प्रयाग में दिख रहे हैं. संगम के तट पर योगियों का ये हठ. कुंभनगरी आने वालों को हैरान कर रहा है.