Mahakumbh 2025: प्रयागराज की धरती इन दिनों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से अभिभूत है. आस्था के इस महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन से लेकर शासन सभी प्रयाग नगरी में भीड़ को लेकर पूरे इंतजाम कर रहे हैं. अलग से ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. क्योंकि माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद अब महाकुंभ क्षेत्र से कल्पवासी भी प्रस्थान कर रहे हैं.. प्रशासन ने वीकेंड के लिए खास ट्रैफिक प्लान बनाया है.