दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने IGI डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के मैजेंटा लाइन और डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के अराइवल टर्मिनल की कनेक्टिविटी के लिए बने नये सब-वे को खोल दिया है. इससे पैदल यात्रियों को दोनों जगह आने-जाने में बेहद सुविधा होगी. यात्रा के समय को घटाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाये गए इस सब-वे को DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार की मौजूदगी में आम जनता के लिए खोला गया. 130 मीटर लंबे इस सब-वे के खुलने से अब यात्रियों को आवाजाही में आसानी होगी. बता दें कि सब-वे के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में दो एस्केलेटर और सीढ़ियों के साथ दो लिफ्ट भी हैं. जिनमें करीब 26 लोगों की क्षमता है. देखें जीएनटी स्पेशल.
The Delhi Metro Railway Corporation has opened a new subway for connectivity to the Magenta Line of IGI Domestic Airport Metro Station and the Arrival Terminal of Domestic Airport Terminal-1. Due to this, the pedestrians will be very comfortable coming and going to both places. With the opening of this 130-meter-long subway, it will be easier for passengers to move. Watch the video to know more.