नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है, जिससे भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ हो गया है. नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी सुनीता 19 मार्च तक धरती पर लौट सकती हैं. वापसी के बाद उन्हें गुरुत्वाकर्षण से तालमेल बिठाने और 'बेबी फीट' जैसी चुनौतियों का सामना करना होगा. सुनीता ने अंतरिक्ष में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें सबसे लंबा स्पेसवॉक शामिल है.