आज की शानदार खबर यही है कि सुनीता विलियन्स और उनके साथ ही बुचविल्मर जल्द अंतरिक्ष से घर लौटने वाले हैं क्योंकि आज सुबह... भारतीय समय के मुताबिक तड़के 4:33 पर नसा और ने क्रू 10 मिशन लॉन्च कर दिया, जिसके तहत फाल्कन नाइन रॉकेट फोर एस्ट्रोनॉट को लेकर उड़ान भर चुका है. चार एस्ट्रोनॉट जो इस रॉकेट से अंतरिक्ष की ओर गए हैं वो सुनीता और भुज की जगह लेंगे. वैसे आपको बता दें कि अमेरिका में सत्ता संभाले ही ट्रंप ने सुनीता और बुच को वापस लाने का वादा किया था और एलन मुस को सुनीता और बुच को धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी और अब क्रू 10 मिशन के लॉन्च हो जाने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच की घर वापसी जो तय हो गई है. माना जा रहा है कि 19 मार्च तक दोनों स्पेस से धरती पर कदम रखेंगे.