आज शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है. नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपसना का विशेष महत्व बताया गया है. भक्ति में डूबे श्रद्धालु मां की उपासना के महत्व को तो खूब समझते हैं... लेकिन क्या कभी आपने इस पर गौर किया है कि मां के ये 9 रूप अपने भक्तों के लिए ज़िंदगी के ऐसे सबक... ऐसे सूत्रों को भी समेटे हैं जिनका पालन आपको ज़िंदगी में कामयाब बना सकता है. मां भगवती का हर रूप जिंदगी से जुड़ी एक अहम सीख देता है. शक्ति उत्सव के इस मौके पर आज जीएनटी स्पेशल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर देवी के 9 रूप सफलता के कौनसे 9 सूत्रों के प्रतीक हैं.
Today is the third day of Shardiya Navratri. In these holy days of Navratri, worship of nine forms of Maa Durga has been given special importance. Watch the Video to know more.