जीएनटी स्पेशल में आज बात भारतीय नौसेना के दमखम की. दुनिया भर की नौसेनाओं में मान्यता है कि जहाज़ कभी मरते नहीं क्योंकि समंदर का खारा पानी और दुश्मन का बारूद लोहे को तो गला सकता है, लेकिन जहाज़ की आत्मा को छू भी नहीं सकता. वो अजर, अमर है. तभी तो दुनिया की हर नौसेना के लिए उसके जहाज उसके युद्धपोत उसकी ताकत हैं. भारत की नौसेना भी लगातार अपने जहाजों के बेड़े में विस्तार करती रहती है. इसी सिलसिले को बढ़ाते हुए समंदर का एक नया योद्धा भारतीय नौसेना में शामिल हो गया है.