Maghi Purnima 2025: आज महाकुंभ का 30वां दिन है. 13 जनवरी से कुंभ की शुरुआत हुई थी तब से अब तक 45 करोड़ 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. यहां जीएनटी पर हम आपको घर बैठे महाकुंभ की महायात्रा करवा रहे हैं। 12 फ़रवरी यानि कल महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान का पर्व है. माघी पूर्णिमा स्नान के चलते पिछले दो दिन से प्रयागराज के चारों ओर बने जाम के हालात देखते हुए प्रशासन ने कुंभ नगरी में नया ट्रैफिक प्लान नई व्यवस्था को लागू कर दिया है.