जीएनटी स्पेशल में आज बाद डिफेंस में भारत के बढ़ते मिसाइल पावर की. हिंदुस्तान की नौसेना को जल्द ही एक बेहद घातक अस्त्र मिलने जा रहा है. वो हथियार जो सागर में मौजूद दुश्मन जहाज़ पर सटीक निशाना लगा सकता है. नेवी और डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर में VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया. VL-SRSA यानि शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल. इस मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है, सारे पैमानों पर खरा उतरने के बाद इस मिसाइल को नौसेना के अस्त्र भंडार में शामिल कर लिया जाएगा.