NEET UG का मामला शांत भी नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश में 2022 में हुई सिविल जजेज की भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आ गया. 2022 में हुई परीक्षा की गड़बड़ी का पता 2024 में चल रहा है. जबकि इस परीक्षा को पास कर कई अभ्यर्थी नियुक्त भी हो चुके हैं. यानी जो नौकरी पा चुके हैं, उनका भविष्य भी दांव पर लग गया. ऐसे में सवाल उठता है कि पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कब तक यूं ही चलती रहेगी. देखिए ये हुई ना बात.
A case of alleged irregularities in the recruitment examination of civil judges in Uttar Pradesh in 2022 has come to light. The irregularities in the examination held in 2022 are being detected in 2024. Watch the Video to Know More.