GNT स्पेशल में आज बात करेंगे अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय महाकुंभ की. महाकुंभ केवल भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का पर्व नहीं है, बल्कि ये दुनिया में सनातन धर्म की महत्व को भी बताता है. आस्था के इस महापर्व से जुड़ने के लिए दुनिया के कोने कोने से लोग पहुंच रहे हैं. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इन श्रद्धालुओं में विदेशी भी शामिल हैं. जो दुनिया के कई देशों से संगम नगरी पहुंचे हैं.