PM Modi-Xi Jinping Meeting: आज पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत होने वाली है. दोनों नेताओं के बीच करीब-करीब 5 साल बाद औपचारिक वार्ता होने जा रही है. यानी आज रूस के कजान शहर में एक ऐतिहासिक मीटिंग होने जा रही है, जिस पर अमेरिका सहित पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. इस मीटिंग में एशिया के दो दिग्गज देशों के राष्ट्र प्रमुख पूरे 5 साल बाद एक टेबल पर बैठकर औपचारिक बातचीत करने वाले हैं.दुनियाभर में जारी उथल-पुथल और अलग-अलग देशों में चल रही जंग के बीच ये मीटिंग कई मायनों में खास होने वाली है.