आज हम बेझिझक ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर देते हैं लेकिन क्या ये आदत सही है? क्या जो खाना ऑनलाइन डिलिवरी के जरिए हमारे घरों तक पहुंच रहा है वो सेहत के लिए सही है? पंजाब के पटियाला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. वहां एक परिवार ने शिकायत की है कि उन्होने जो ऑनलाइन केक मंगवाया उसमें मिलावट थी और उसे खाने से उनकी बच्ची की मौत हो गई. इस पूरे मसले पर सवाल इसलिए भी गहरे हैं क्योकि जिस दुकान से केक मंगवाया गया उसका पता फर्जी था.
A young girl in Punjab's Patiala died after consuming a cake on her birthday. Watch this show to know more about the story.