Puspa 2 Movie Release: पुष्पा-2 द रूल रिलीज हो चुकी है...और इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही दर्शकों और फैन्स की दीवानगी चरम पर दिखी..जो इन तस्वीरों में साफ-साफ नजर आ रही है, जो हम आपको टीवी स्क्रीन पर दिखा रहे हैं. इस फिल्म के हीरो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है. 3 साल बाद लौटा पुष्पा अब और भी पावरफुल बन चुका है. फिल्म रिलीज होने के अवसर पर जगह-जगह थियेटर्स के अंदर और बाहर फैन्स का जश्न देखने को मिला. वहीं, हैदराबाद में खुद अल्लू अर्जुन भी दर्शकों और फैन्स से मुखातिब हुए...पुष्पा 2 रिलीज से पहले ही कई रिक़ॉर्ड बना चुकी है...और अब रिलीज के बाद भी नया इतिहास रचने को तैयार है.