अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात राम बारात की जो राम की नगर अयोध्या से निकलकर जानकी की जन्मभूमि बिहार के सीतामढ़ी पहुंच चुकी है. ये बारात नेपाल के जनकपुर जा रही है जहां सिया राम का विवाह होगा. सीतामढ़ी पहुंचने पर बारात का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. क्योंकि यहां पर प्रभु श्रीराम को पाहुन यानि दामाद माना जाता है. देखिए खास रिपोर्ट.