यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. आज चार ग्लोबमास्टर विमान 798 छात्रों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचे. हिंडन एयरबेस पर छात्रों के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट मौजूद थे. भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार विमान रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से भारतीयों को ला रहे हैं. य़ूक्रेन से ज्यादातर भारतीय नागरिक पड़ोसी मुल्कों में पहुंच चुके हैं. कुछ हजार छात्र अब भी यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं, जिनके बॉर्डर पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. सरकार की कोशिश जल्द से जल्द सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश लाने की है. देखिए ये खास रिपोर्ट.
Indian Air Force's four military transport aircraft C-17 Globemaster with 798 Indians from countries neighboring Ukraine landed at the Hindon airbase on Thursday. Watch this special report to know more.