उत्तर भारत के तमाम शहर अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल ओडिशा का है जहां हीट स्ट्रोक से तीन दिन में 20 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. तमाम राज्यों से लगातार हीटवेव की वजह से जान गंवाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि इस हीटवेव से बचा कैसे जाए?
Several parts of the country are witnessing scorching heat conditions. Watch this show to know more about the story.