जीएनटी स्पेशल में आज बात शक्ति उत्सव की. नवरात्र के मौके पर आज हम आपको देवी आद्या शक्ति के उन स्थानों पर लेकर चलेंगे जो दुनिया में सबसे अनोखे हैं. सबसे पहले बात एक ऐसे मंदिर की जिसके रख-रखाव से लेकर पूजा-पाठ तक का सारा ज़िम्मा बीएसएफ यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कंधों पर है. ये मंदिर है थार की वैष्णो कहलाने वाली तनोट माता का.