पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर नाम की महिला लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. सीमा का कहना है कि सचिन के साथ पबजी खेलते खेलते उन्हे प्यार हुआ और वो अपना सबकुछ पाकिस्तान में छोड़कर भारत आ गई. अब सीमा के भारत में घुसने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सीमा हिंदुस्तान में रहकर हिंदू रीति रिवाजों से जिंदगी गुजारने की बात कह रही हैं, फिर भी उन्हें लेकर हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक केवल और केवल सवाल ही हैं...तो आज हम बात करेंगे इसी मुद्दे पर कि आखिर सीमा का सच क्या है..
A woman named Seema Haider, who came to India from Pakistan, is constantly in the headlines on media and social media. Seema says that she fell in love while playing PUBG with Sachin and came to India leaving everything in Pakistan. Watch the Video to know more.