दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव हो रहा है, स्मॉग टॉवर चालू किए जा रहे हैं, स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कंस्ट्रक्शन पर भी रोक है. बावजूद इसके प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिन सरकारों की जिम्मेदारी प्रदूषण पर काबू पाने की है, वो भी अब मौसम के करवट के इंतजार में हैं और बारिश और हवा के लिए दुआएं मांग रहे हैं. बड़े और बच्चों के दिमाग तक प्रदूषण के असर का खतरा मंडरा रहा है.
Several measures have been taken to control the rising pollution in Delhi. In this special episode, experts discuss the health impacts of pollution.