देशभर में होली का जश्न शुरू हो चुका है. भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है. इसके आगमन के पूर्व पुराने संवत्सर को विदाई दी जाती है और पुराने संवत को समाप्त करने के लिए होलिका दहन किया जाता है. इसको कहीं कहीं पर संवत जलाना भी कहते हैं. इस दिन मन की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकता है.
In this episdode, astrologer Shailendra Pandey explains the significance and benefits of Holika Dahan.