जीएनटी स्पेशल में आज बात दुनिया के सबसे दमदार रॉकेट की. अमेरिका में आज स्पेस साइंस के इतिहास के सबसे ताकतवर रॉकेट, स्टारशिप का एक और टेस्ट किया गया. स्टारशिप इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का सैटेलाइट है. ये स्टारशिप का छठा टेस्ट था.