दिमाग को लेकर सामने आई नई रिसर्च मे ऐसी कई बाते हैं जो मेडिकल से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी हैं. जामा न्यूरोलॉजी से जुड़े शोध के मुताबिक वक्त के साथ इंसान के दिमाग का आकार बढ़ रहा है और ये बढ़ता आकार दिमाग से जुड़ी उन बीमारियों के खतरे को कम कर रहा है जिसका इलाज अब तक मुश्किल माना जाता है. शोध के मुताबिक दिमाग के बढ़ते आाकार की वजह से आने वाले वक्त में डिमेंशिया का खतरा कम हो सकता है और ये बीमारी खुद ब खुद खत्म हो सकती है.
New research has revealed that the size of human brain is increasing over time. In this special show, experts discuss what this means and its significance.