शक्ति का उत्सव समापन की ओर है. नौ दिनों के पवित्र नवरात्रि पर्व की आज महानवमी मनाई जा रही है. नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की अराधना की जाती है. नाम के ही मुताबिक देवी मां का यह स्वरूप सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला है. यानि ये दिन सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का दिन है .