मैं कुंभ हूं. इतिहास को, संस्कृति को, पावन परंपराओं को, पुराणों को, मिथकों को, किंवदंतियों को, जनश्रुतियों को, अपनी आगोश में समेटे मैं महाकुंभ हूं. आस्था, श्रद्धा और विश्वास के दर्पण में झिलमिलाता महाकुंभ. सुनिए मेरी कहानी, मेरी ही जुबानी.