बात ऑपरेशन टाइगर की. लखनऊ के रहमानखेड़ा के जंगल में बाघ की दस्तक के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. जंगल के इर्द-गिर्द बसे गांवों में बाघ का इतना खौफ है कि दिन में भी गलियों में सन्नाटा नजर आ रहा है. हालात की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की विशेष टीम बाघ की तलाश में जुट गई है. ड्रोन और कैमरों से बाघ की निगरानी की जा रही है. मंगलवार को पहली बार बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा. ग्राउंड जीरो से देखिए हमारे संवददाता की ये रिपोर्ट.