भारत का परमशक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत, अपनी ताकत आज़माने के लिए, एक बार फिर समंदर में उतर चुका है. देश में बने इस पहले एयरक्राफ्ट कैरियर का तीसरा सी ट्रायल शुरू हो चुका है. इस ट्रायल में एयरक्राफ्ट कैरियर की ताकत को परखा जाएगा. सभी पैमानों पर खरा उतरने के बाद ये युद्धपोत नौसेना की नई ताकत बन जाएगा. देखें जीएनटी स्पेशल.
The third sea trial of India's aircraft carrier Vikrant has started. The strength of the aircraft carrier will be tested in this trial.