प्रयागराज में भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान चल रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर तमाम अखाड़ों के नागा साधु संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. इस बार शाही स्नान को 'अमृत स्नान' कहा जा रहा है. संतों का कहना है कि इस आयोजन के लिए 144 वर्षों के बाद एक बहुत ही दुर्लभ मुहूर्त बना है. ये वही योग है जो समुद्र मंथन के दौरान बना था.