करीब पांच साल बाद चीन और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच ये बैठक ऐसे समय पर हुई जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद खासकर गलवान घाटी के मुद्दे पर आम सहमति बन चुकी है. साल 2020 में लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद ये पहला मौका था जब भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते इतने सामान्य होते नजर आ रहे हैं.