शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी. अब दोबारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. NTA ने ये परीक्षा 18 जून को कराई थी, लेकिन ठीक एक दिन बाद यानी 19 जून को इसे रद्द कर दिया. असल में गृह मंत्रालय की Indian Ciber Crime Coordination Center द्वारा गड़बड़ी के संकेत मिले थे. जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
There is already uproar over the NEET result across the country. Meanwhile, news of irregularities in another exam came. After which the UGC-NET exam was cancelled.