आज जिस शख्सियत का शानदार सफरनामा लेकर हम हाजिर हुए हैं उसने 10 साल के भीतर हिन्दुस्तान की सड़कों की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. आप समझ गए होंगे कि इस बार की दमदार शख्सियत कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय पथ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी है. एक ऐसी शख्सियत जिसने 10 साल में रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर दिए है. जिस देश में लोग खराब सड़कों की वजह से लॉन्ग ड्राइव पर जाने से परहेज करते थे, आज सड़कों की वजह से ही लॉन्ग ड्राइव को एन्जॉय कर रहे हैं. जानिए कैसा उनका सफरनामा
In This Video, Nitin Gadkari brilliant journey we are presenting today has completely changed the face of the roads of India within 10 years. A person who has set many records in the matter of road construction in 10 years. Know his journey.