उत्तर प्रदेश के बागपत में महाभारत कालीन स्थल पर दावे की लड़ाई में 54 साल बाद अदालत का फैसला आ गया है. महाभारत की कथा में जिस वारणावत के लाक्षागृह में पांडवों को जलाकर मारने की साजिश हुई थी. आज भी बागपत में वो जगह मौजूद है. ये जगह अब वार्णावत से बरनावा हो चुकी है. वहां तमाम महाभारत कालीन साक्ष्य मौजूद हैं मगर उस जगह पर कब्जा करने के लिए मुस्लिम पक्ष ने 54 साल पहले मुकदमा कर दिया था. उस मुकदमे में फैसला सुनाते हुए अदालत ने लाखा मंडप का वो टीला हिंदुओं को सौंप दिया है.
In Sonauli area of Baghpat itself, evidence of 5000 years old civilization like chariots, wheels and swords has been unearthed. What is the historical story of this entire region and why and when did it start being linked to the Mahabharata period.