15 जनवरी 2025 ये वो तारीख है जो भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन बनने जा रही है. इस दिन भारतीय नौसेना को एक साथ तीन जैकपॉट मिलेंगे. जब तीन लड़ाकू प्लेटफॉर्म एक साथ कमीशन होंगे. भारतीय नौसेना की ताकत को पंख लगाने वाले तीन महाबली रेडी हैं जो भारत की समुद्री सीमा को अभेद्य बनाएगे. 15 जनवरी को मुंबई में एक खास समारोह के दौरान नीलगिरी और सूरत अत्याधुनिक युद्धपोतो और वागशीर नाम की एक पनडुब्बी को भारतीय नौसेना को सुपुर्द किया जाएगा.