अंतरिक्ष में भारत के लिए नए युग की शुरुआत हुई है. देश के पहले निजी रॉकेट 'विक्रम-एस' ने आज उड़ान भरी. श्रीहरिकोटा से इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के चेहरों पर कामयाबी की चमक साफ़ दिखाई दी. इस रॉकेट का वज़न 545 किलो है और इससे छोटे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में स्थापित किया जा सकेगा. यानी अब भारतीय कंपनियां भी अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की तरह निजी रॉकेट लॉन्च कर सकेंगी.
The country's first private rocket 'Vikram-S' took off today. It was successfully launched from Sriharikota