India Won Against Australia: दुबई में टीम इंडिया की जीत के पीछे वो विराट पारी थी. जिसकी वजह से देशभर में जीत का गुलाल उड़ाया गया. आलम ये था कि जम्मू से लेकर सिलिगुड़ी तक... कानपुर से लेकर मुंबई तक.. पूरे भारत में हर तरफ जीत, जश्न और बहार छाई है. आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री की है. जाहिर है सेमीफाइनल में कंगारुओं को नॉकआउट करने के बाद जश्न तो बनता है... लिहाजा फैन्स खुशी से झूम रहे हैं और खुलकर अपनी खुशी का इज़हार भी कर रहे हैं. दरअसल जीत का ऐतिहासिक जश्न मनाने का मौका इसलिए मिला क्योंकि हमारे पास विराट है..