काशी की धरती पर एक ओर कल-कल बहती गंगा, तो दूसरी ओर अपने विराट स्वरूप में भगवान विश्वनाथ. और अब सदियों बाद, एक बार फिर काशी में, भागीरथी से भोलेनाथ का मिलन हो गया है. देश के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित कर दिया है. इस भव्य कॉरिडोर के निर्माण से अब विश्वनाथ मंदिर का परिसर गंगा नदी के ललिता घाट से जुड़ गया है. अब भक्त गंगा नदी में स्नान करके इस कॉरिडोर के रास्ते सीधे भगवान विश्वनाथ के दरबार में पहुंच सकेंगे. यही वजह है कि काशी के साथ-साथ, पूरे देश को विश्वनाथ कॉरिडोर के खुलने का इंतजा़र था. इस मौके पर काशी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. हज़ारों भक्त और देश भर से जुटे संतों की मौजूदगी में, पीएम ने ये दिव्य कॉरिडोर देश को समर्पित कर दिया.
Prime Minister Modi has dedicated the Kashi Vishwanath Corridor to the country. Now the complex of Vishwanath temple has been connected with Lalita Ghat of the river Ganges. Now the devotees will be able to reach the temple of Lord Vishwanath directly through this corridor after bathing in the Ganges river. On this occasion, a grand program was organized in Kashi.