पानी हमारी जरूरत ही नहीं, बल्कि हमारी मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है. हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो भारत में जल संकट से आर्थिक संकट की आहट देती है. मतलब अगर हमने पानी का सही से इस्तेमाल नहीं किया, तो कृषि और उद्योगों को नुकसान पहुंच सकता है. इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. यानी पानी की मार से काम धंधा चौपट हुआ तो खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ सकती है. पानी बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. तो आज हम जल संकट पर आए सबसे बड़े अलर्ट की बात करेंगे.
Rating agency Moody's has released a report that hints at an economic crisis due to the water crisis in India. This can have an impact on the country's economy. Watch the Video to Know More.