हमारे खास शो में बात सोने की जो हमारी शुभ संस्कृति(Auspicious Culture) का हिस्सा है. दुनिया भर में पवित्र माना जाता है. सोने को लेकर अमेरिकी अरबपति निवेशक और फंड रेमंड थॉमस डेलियो(Raymond Thomas Dalio) ने कहा है कि अगर आपने सोना नहीं खरीद रखा, तो सही मायने में न आप इतिहास से वाकिफ हैं और न ही अर्थशास्त्र से... इस कथन से जाहिर होता है कि परंपरागत तौर पर सोने की इतनी ज्यादा अहमियत क्यों है. इस खास शो में हम आपको बताएंगे आखिर क्यों महिलाएं ज्यादा पसंद करती है सोना...क्या है सोने का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व...लेकिन सबसे पहले बात सोने के बढ़ते भावों की...त्योहारों का मौसम है ..सोना चमक रहा है मतलब सोने के भाव आसमान छू रहे हैं....तो पहले आपको बता देते हैं पिछले 5 दिनों में राजधानी दिल्ली में क्या रहा सोने का भाव.