मिसाइल एक सेल्फ प्रोपेल्ड हथियार है जो युद्ध के हर मोर्चे पर कारगर है. इसे स्पीड के आधार पर सुबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक में बांटा जाता है. भारत की पृथ्वी, ब्रह्मोस और शौर्य जैसी मिसाइलें इन्हीं श्रेणियों में आती हैं. मिसाइल में गाइडेंस सिस्टम, इंजन और वॉरहेड जैसे कंपोनेंट्स होते हैं. इसमें ठोस या तरल ईंधन का इस्तेमाल होता है. जर्मनी ने सबसे पहले मिसाइल तकनीक विकसित की थी. भारत की मिसाइल क्षमता में हाइपरसोनिक हथियार, अग्नि-5 आईसीबीएम, के-15 सागरिका पनडुब्बी-आधारित मिसाइल और शौर्य मिसाइल शामिल हैं. अग्नि-5 की रेंज 5000 किलोमीटर से अधिक है और यह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल तकनीक से लैस है. के-15 सागरिका पनडुब्बी से दागी जा सकती है और इसकी रेंज 750-1500 किलोमीटर है. शौर्य मिसाइल हाइपरसोनिक गति प्राप्त कर सकती है और इसकी मारक क्षमता 800 किलोमीटर है.