आज बड़ा ही पावन दिन है. आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. आज भोले बाबा की पूजा का खास दिन है. हरिद्वार से और दूसरी जगहों से पवित्र जल लेकर कांवड़िये और श्रद्धालु आज सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं. आपको हम दिखा रहे हैं तस्वीरें सावन की शिवरात्रि की महिमा और इस पावन पर्व के बारे में विस्तार से बात करने के लिए हमारे साथ धर्माचार्य और ज्योतिषाचार्य भी होंगे और हमारे संवाददाता भी अलग-अलग जगहों से आपको सावन की शिवरात्रि पर पूजा-अर्चना और उत्सव के बारे में बताएंगे. आपको बता दें, हर साल श्रावण माह में आने वाली चतुर्दशी को शिवरात्रि मनाई जाती है. कहते हैं कि भगवान शिव ने अमृत मंथन के दौरान निकले हलाहल नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था. इसी विष की तपन को शांत करने के लिए इस दिन सभी देवताओं ने उनका जल और पंचामृत से अभिषेक किया था. इसलिए भगवान शिव नीलकंठ कहलाए.
Today is a very holy day. Today Shivratri of Sawan is being celebrated. Today is the special day of worship of Bhole Baba. Taking holy water from Haridwar and other places, devotees and kanwariyas are thronging the Shivalayas since morning for Jalabhishek.