20 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. वैसे तो ग्रहण एक अहम खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे विशेष महत्व दिया गया है. साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या पर लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण मेष और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. 20 अप्रैल को ये सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा. जब-जब सूर्य ग्रहण लगता है तो उससे जुड़ी तैयारी और उसका विश्लेषण भी शुरू हो जाता है.
The first solar eclipse of the year 2023 is set to occur on April 20, 2023. Watch this show to know when and where this solar eclipse will be visible.