अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुड न्यूज टुडे ने महिलाओं के साहस, हौसले और संघर्ष की कहानियों को प्रस्तुत किया. मुंबई में महिलाओं द्वारा संचालित मेट्रो स्टेशन, प्रयागराज की महिला लोको पायलट, लखनऊ की पहली महिला महंत, अजमेर की फुटबॉलर लड़कियां और कोलकाता की 'मैकेनिक दीदी' जैसी प्रेरक कहानियाँ शामिल हैं. नोएडा के सरस आजीविका मेले में 'लखपति दीदी' योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं की सफलता की गाथाएं भी प्रस्तुत की गईं. महाराष्ट्र के बीड़ जिले में महिलाओं का एक समूह खेती के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है.