दुनिया महाप्रलय के मुहाने की ओर बढ़ती जा रही है. कहीं वजूद बचाने का संघर्ष है, तो कहीं बदले की लड़ाई...कहीं ताकत का गुरूर है, तो कहीं सरहदें बचाने की कोशिश...इस सब के बीच कई ऐसे देश भी हैं जो बारूदी तपिश में हाथ सेकने की कोशिश में जुटे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए, तो महायुद्ध के लिए विसाद बिछती नजर आ रही है. साथ ही विश्वयुद्ध के मोहरे भी महाप्रलय का दाव चलने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है, तो धरती का क्या होगा. आज हमारे खास शो रणक्षेत्र में इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.