संध्याकाल अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ की तीसरे दिन की पूजा संपन्न हो गई. इस अवसर पर देश भर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ छठ की अद्भुत छटा दिखी. आम से लेकर खास. सबने सूर्यदेव का अर्घ्य अर्पित किया. खास बात ये है कि विदेशी भी इस महापर्व में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुए.अब बारी सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की है.