मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या रोशनी से जगमगा रही है.प्रभु श्रीराम के भव्य स्वागत की जोरदार तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं.कहते हैं कि जब भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या नगरी लौटे थे, तो नगरवासियों ने उनका स्वागत करने के लिए पूरे अयोध्या को रोशनी से सजा दिया था.हालांकि इसके पीछे अलग-अलग कहानियां और परंपराएं हैं.अयोध्या ही नहीं बल्कि भगवान शिव की आस्था के प्रतीक गुजरात के सोमनाथ मंदिर को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.यानी दिवाली के मौके पर पूरे देश में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.देखें गुड न्यूज टु़डे.
Ayodhya, the city of Maryada Purushottam Lord Ram, is lit up with lights. The vigorous preparations for the grand welcome of Lord Shri Ram are almost complete. The whole of Ayodhya was decorated with lights. Watch the video to know more.