आज पूरे देश में दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हर ओर त्यौहार की रौनक है. विजयदशमी पर रावण दहन के साथ एक प्रमुख आकर्षण होता सिंदूर खेला का. बंगाली समाज में इसकी खासी अहमियत है. चूंकि विजयदशमी का दिन मां दुर्गा की विदाई का होता है, लिहाजा इस मौके पर पूजा पंडालों में मां की विदाई से पहले विवाहित महिलाएं उनकी प्रतिमा पर सिंदूर लगाती हैं, फिर वहीं सिंदूर एक दूसरे को भी लगाती हैं. जिस तरह से होली पर लोग एक दूसरे को अबीर या गुलाल लगाते हैं उसी तरह दशमी के दिन पंडालों में महिलाएं सिंदूर खेला करती हैं. कैसे मां दुर्गा को दी जा रही है विदाई, देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
Dussehra or Vijayadashami is one of the most significant festivals celebrated with full fervor and enthusiasm in India. However, Bengali Hindu women are celebrating Sindur Khela. Watch the video for more information.